G-DKZ1P4RXH1 inspirationalmotivation.inGA(373292255)

रविवार, 5 अप्रैल 2020

वैश्विक अर्थव्यवस्था निवेशकों के लिए बड़ा खतरा या बड़ा मौका

*आईएमएफ ने कहा मंदी की शुरुआत हो चुकी है! आईएमएफ प्रमुख ने कहा यह मंदी #2008 की आर्थिक मंदी से भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि यहां पर #आर्थिक संकट के साथ-साथ पूरा विश्व स्वास्थ्य संकट की समस्या से जूझ रहा है! विश्व में बहुत से देशों में क्लॉक डाउन की वजह से #उद्योग धंधे इंडस्ट्री बंद है जिसकी वजह से आम जनता के साथ-साथ बहुत सी जनता को खाने-पीने के सामान  तक की किल्लत हो सकती है सबसे ज्यादा असर रोज काम करने वाले कामगारों पर पड़ा है वह बेचारे काम ना होने की वजह से बहुत खराब #आर्थिक स्थिति में भी जा सकते हैं! 
(*) विदेशी  निवेशक लगातार भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं आइए कुछ आंकड़ों पर नजर डालते हैं! इस डाटा को देखने के बाद यह लगता है कि जनवरी में #विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से ₹5359 #करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की वहीं फरवरी में 12684 करोड़ की बिकवाली की वहीं मार्च महीने में देखें तो यह बिकवाली 65816 करोड से भी ज्यादा की रही
(*) आइए देखते हैं हैं भारतीय निवेशक निवेशक एकमात्र वही शेयर बाजार को मजबूत बनाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं यह डाटा कुछ यही कह रहा है
मित्रों शेयर बाजार में निवेश अपने शेयर बाजार के रजिस्टर्ड एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश करना चाहिए अगर लंबे समय के अवधी को देखा जाए तो #म्यूच्यूअल फंड डेट फंड लिक्विड फंड बीमा पॉलिसी इत्यादि में अगर हम एसआईपी के माध्यम से थोड़ा-थोड़ा निवेश इस गिरावट के समय में करते हैं तो आने वाले समय में हमें एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है और disclaimer :-निवेश करने से पहले अपने सेबी रजिस्टर्ड शेयर बाजार के एडवाइजर से सलाह जरूर लें यह वेबसाइट केवल जानकारी के उद्देश्य से है यह किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की इजाजत नहीं देता है ना ही आपके किसी प्रॉफिट और नुकसान की भरपाई की जिम्मेदारी लेता है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

Sinusitis,साइनस रोग कारण लक्षण

साइनस नाक का  रोग है। सर्दी के मौसम में नाक बंद होना, सिर में दर्द होना, आधे सिर में बहुत तेज दर्द होना, नाक से पानी गिरना इस रोग ...