G-DKZ1P4RXH1 inspirationalmotivation.inGA(373292255)

रविवार, 8 दिसंबर 2019

अमेरिका में बर्फबारी और बारिश से बहुत तेजी से घट बढ़ सकती है नेचुरल गैस की कीमतें

 www.inspirationalmotivation.in
पिछले कई दिनों से नेचुरल गैस की कीमतों में लगातार दबाव रहा अमेरिका में आने वाले मौसम के रुझानों से साफ पता चलता है कि बर्फबारी और बारिश में नेचुरल गैस की कीमतों में उछाल आ सकता है आप सभी जानते हैं कि पिछले कई दिनों से हेज फंड्स के लगातार बिकवाली से नेचुरल गैस की कीमतों में दबाव रहा लेकिन दिसंबर के महीने में जबकि अमेरिका में बर्फबारी और बारिश की पूरी पूरी संभावना है तो इस हफ्ते और आने वाले हफ्तों में नेचुरल गैस की कीमतों में अचानक से बहुत बड़ी तेजी से भी इंकार नहीं किया जा सकता जब अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ेंगी तो भारतीय कमोडिटी मार्केट में भी नेचुरल गैस के लेवल 160 165 170 के लेवल

  • दिखा सकते हैं but use stoploss and follow your analyst most of analyst suggestions buy @150
अगर यह 150 के नीचे आता है तो इसमें बहुत बड़ी गिरावट हो सकती है यह 119 तक भी आ सकता है ऐसा बहुत से कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है इसीलिए आप अपने एनालिस्ट से सलाह लेकर ही निवेश करें यह ब्लॉग केवल आपको सतर्क करने के लिए है आपके नुकसान या प्रॉफिट का इस ब्लॉग से कोई संबंध नहीं है!

 इसका बहुत बड़ा कारण है हेज फंड भी बर्फबारी और बारिश के मौसम को देखते हुए फंडामेंटल्स की तरफ मुड़ सकते हैं और नेचुरल गैस की कीमतों में दिसंबर और जनवरी के महीनों में बहुत तेज उतार-चढ़ाव के साथ साथ ऊपरी स्तर भी देखने को मिल सकते हैं जब भी ठंड का मौसम पड़ता है अक्सर अमेरिका में नेचुरल गैस  के दाम अंतरराष्ट्रीय प्राइस में भी तेजी आती है!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

Sinusitis,साइनस रोग कारण लक्षण

साइनस नाक का  रोग है। सर्दी के मौसम में नाक बंद होना, सिर में दर्द होना, आधे सिर में बहुत तेज दर्द होना, नाक से पानी गिरना इस रोग ...