G-DKZ1P4RXH1 inspirationalmotivation.inGA(373292255)

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

कमजोर वैश्विक संकेतों एशियाई बाजार निफ़्टी और यूरोपीय बाजार लाल निशान में हुए बंद

मित्रों 30 मार्च को आप से चर्चा हुई थी और वेबसाइट पर मैंने प्रमोटर्स के द्वारा #नोसिल
खरीदने की खबर से आपको अवगत कराया था और आज दिनांक 1 अप्रैल 2020 को #नोसिल शेयर ₹72 रुपए र 80 पैसे ऊंचाई तक गया हालांकि यह ₹67.75 पैसे पर बंद हुआ अभी कुछ ही दिनों पहले की बात है नोसिल ने ₹45 का लो भी बनाया था उस समय स्टॉक बहुत कमजोर था लेकिन जब से प्रमोटर्स ने खरीदारी किया है तब से इस स्टाक में लगातार मजबूती दिख रही है आज ट्रेडिंग सेशन में #नोसिल में खूब उतार-चढ़ाव हुए कोरोना वायरस की बढ़ते प्रभाव की वजह से पूरे विश्व का शेयर बाजार आज लाल निशान में कारोबार करता हुआ नजर आया बैंक शेयर भी दबाव में दिखे #एसबीआई ₹186.55 पैसे पर बंद हुआ इसमें कमजोरी बनी हुई है कच्चे तेल में लगातार दबाव बना हुआ है और यह $20 के आसपास कामकाज कर रहा है नेचुरल गैस की कीमतों में कटौती के फैसले से रिलायंस इंडस्ट्रीज और गैस कारोबार करने वाली कंपनियों के ऊपर दबाव दिखा ! आज चीन से आए हुए पीएमआई के अच्छे आंकड़े के बावजूद एशिया का मार्केट चीन जापान भारत सब में दबाव देखा गया बढ़ते हुए कोरोना के केसेज को देखते हुए आने वाले समय में अभी कुछ भी कहना बहुत कठिन प्रतीत होता है अपने शेयर बाजार के एडवाइजर से आप सलाह मशवरा करके ही निवेश करें और थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही निवेश करें जैसे बीमा एसआईपी इन सब से थोड़ा थोड़ा पैसा डालने से एक समय बहुत बड़ा पैसा बन जाता है इसमें टैक्स बेनिफिट भी मिलता है आपको धन्यवाद!  www.inspirationalmotivation.in

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

Sinusitis,साइनस रोग कारण लक्षण

साइनस नाक का  रोग है। सर्दी के मौसम में नाक बंद होना, सिर में दर्द होना, आधे सिर में बहुत तेज दर्द होना, नाक से पानी गिरना इस रोग ...