G-DKZ1P4RXH1 inspirationalmotivation.inGA(373292255)

रविवार, 2 अगस्त 2020

अमीर-: अमीर क्यों और गरीब -: गरीब क्यों

अमीरी और गरीबी में फर्क बस इतना होता है हम जो भी कमाते हैं अगर हम उसको बेहतर तरीके से बचाते हैं और सही जगह निवेश करते हैं तो व्यक्ति अमीर बनने की दिशा में आगे बढ़ जाता है और जो व्यक्ति सिर्फ कमाता है और सिर्फ खर्च करता है और कुछ सेविंग नहीं रख पाता है इसका मतलब यह है उसका फाइनेंसियल ब्लूप्रिंट जोकि ब्रेन में होता है उसकी शिक्षा उसको नहीं मिली और इसके ठीक उलट अमीर व्यक्ति बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति की संगत अमीरों की तरफ होती है वह उनकी नकल करता है जो भी  कमाता है उसे बचाता है और उसका सही जगह निवेश करता है जैसे शेयर बांध गोल्ड सिल्वर रियल स्टेट इन जगहों पर निवेश करने से समय-समय पर बेहतर रिटर्न मिलता है और एक साधारण व्यक्ति धीरे धीरे बड़ा बनते बनते अमीर बन जाता है केवल बचत की सही आदतें अपनाने मात्र से एक साधारण व्यक्ति भी अमीर बन सकता है!

(*) Middle class यह व्यक्ति दुनिया का सबसे परेशान व्यक्ति होता है यह अमीर और गरीब के बीच की कड़ी है इसकी प्रॉब्लम बस यही है इसने एक स्टेज तो पार कर लिया लेकिन अब यह खुद को बड़ा समझने लगा तो इसने अपनी लाइफ स्टाइल कुछ अमीरों जैसे करने की कोशिश कर ली जैसे लोन पर कार ले लिया सेविंग का बहुत सा पैसा दिखावे पर खर्च करने लगा एक समय ऐसा आता है अपना स्टेटस बनाए रखने के लिए के लिए ही इसका बहुत सा पैसा उस पर खर्च हो जाता है और यह वही स्ट्रगल करता है इसके ठीक उलट अमीर लोग पहले एसेट (गोल्ड bond रियल एस्टेट) बनाते हैं फिर उस असेट से री इनकम करते हैं फिर से पैसा कमाते हैं तब जाकर लग्जरी वाली चीजों जैसे कार महंगे शौक इत्यादि में पैसा उतना ही खर्च करते हैं जितना उनको तकलीफ ना हो वही मिडिल क्लास दिखावे में ही बहुत सा पैसा खर्च कर देता है!

Money is good servent :- if You can able to achieve it!!

-amitkvishal

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

Sinusitis,साइनस रोग कारण लक्षण

साइनस नाक का  रोग है। सर्दी के मौसम में नाक बंद होना, सिर में दर्द होना, आधे सिर में बहुत तेज दर्द होना, नाक से पानी गिरना इस रोग ...